HomeUncategorizedभीषण गर्मी मार्च से मई तक पडे़गी !

भीषण गर्मी मार्च से मई तक पडे़गी !

मार्च से मई के महीने में तापमान में बड़ा उछाल देता जाता है और हीटवेव भी शुरू हो जाती हैं. हीट स्ट्रोक यानी लू लगने का खतरा भी काफी बढ़ जाता है.

मार्च के महीने की शुरुआत में ही गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं. दिन में तेजी से चढ़ता पारालोगों की मुसीबत बढ़ा रहा है. कई इलाकों में तो भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है. ऐसे में इस मौसम में अब सबसे ज्यादा जरूरी है अपनी सेहत का खास ख्याल रखना. तेज गर्मी अपने साथ कई बीमारियों को भी लेकरआती है जिससे बचाव बेहद जरूरी है. बता दें कि इस साल गर्मी ने 122 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है औरइसी के मद्देनजऱर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मार्च से मई तक चलने वाली लू के लिए एडवाइजरी तक जारी करदी है.

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here