Farmers Protest Update: किसान अपनी मांगों के साथ अड़े हुए हैं. अभी तक दिल्ली में वो दाखिल नहीं हो पाए हैं. इस बीच गुरुवार (15 फरवरी) को चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मु्ंडा, पीयूष गोयल और नित्यानंद राय किसानों से बात करेंगे. किसानों ने 16 फरवरी को भारत बंद बुलाई है. वहीं, 15 फरवरी को रेल रोकेंगे. पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर सैकड़ों किसान मौजूद हैं. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने आरोप लगाया कि किसानों पर रबर बुलेट दागे गए. उन्होंने दावा किया कि सुरक्षाकर्मियों के एक्शन में 130 किसान घायल हुए हैं. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि एमएसपी गारंटी कानून से कम कुछ मंजूर नहीं है.