नव केसरी ब्यूरो:- बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना दो दिन की यात्रा पर आज नई दिल्ली पहुंची। नई सरकार के गठन के बाद किसी विदेशी नेता की यह पहली द्विपक्षीय राजकीय यात्रा है। श्रीमती शेख हसीना इस महीने के शुरू में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मंत्रि परिषद के सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के निमंत्रण पर भारत आई थी। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने आज शाम बांग्लादेशी प्रधानमंत्री के साथ बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि श्रीमती शेख हसीना की भारत यात्रा दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों का प्रतीक है। उन्होंने दोनों देशों के बीच विशेष साझेदारी को आगे बढ़ाने में उनके मार्ग दर्शन की भी सराहना की।