चीन ने कहा कि वह जम्मू–कश्मीर में अगले हफ्ते होने वाली G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक में शामिल नहीं होगा. अपने तेवर से हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की खिलाफत और पाकिस्तान की तरफदारी करने वाले चीनने यहां तक कहने का दुस्साहस किया कि वह एक ‘विवादित’ इलाके में ऐसी किसी भी बैठक के आयोजन का‘मजबूती से’ विरोध करता है. भारत की अध्यक्षता में तीसरी G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक 22 से 24 मई तक जम्मू और कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में होने वाली है.