HomeWorld"ईरान का इजरायल पर हमला: 270 से अधिक मिसाइलों द्वारा आक्रमण, इराक...

“ईरान का इजरायल पर हमला: 270 से अधिक मिसाइलों द्वारा आक्रमण, इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों को भी निशाना बनाया”

तेल अवीव/तेहरान: ईरान का इजरायल पर हमला, 270 से ज्यादा मिसाइलें दागीं, इराक में अमेरिकी सैन्‍य ठिकाने को भी बनाया निशाना

सीरिया में ईरानी ठिकानों पर हुए इजरायली हमले के परिणाम: तेहरान ने ड्रोन और मिसाइल अटैक किया, अमेरिका-इजरायल के सैन्य अधिकारियों का दावा- “निष्क्रिय हो गए हमले”

मालूम हो कि सीरिया में इजरायल ने ईरानी ठिकानों को निशाना बनाते हुए हवाई हमले किए थे. इसमें ईरान का टॉप कमांडर मारा गया था. इसके बाद तेहरान ने बदला लेने की चेतावनी दी थी. उस वक्‍त से ही इजरायल सतर्क हो गया था. अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने जो बाइडेन ने ईरान को ऐसा न करने की चेतावनी भी दी थी. हालांकि, ईरान पर इसका कोई असर नहीं हुआ. तेहरान ने आखिरकार इजरायल पर हमला बोल ही दिया. एक साथ दर्जनों ड्रोन और मिसाइलें तेल अवीव के आसमान पर चमकने लगीं. इजरायल के डिफेंस फोर्स का दावा है कि उसने मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम आइरन डोम की मदद से ईरान की ओर से दागी गईं मिसाइलों और ड्रोन को मार गिराया है.

इजरायली फोर्स का दावा
इजरायल के सुरक्षाबलों ने दावा किया है कि ईरान की ओर से 200 से ज्‍यादा दागी गई मिसाइलों को इंटरसेप्‍ट कर लिया गया है. दूसरी तरफ, ईरानी हमले को निष्क्रिय करने के लिए अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन सामने आए हैं. अमेरिका और ब्रिटेन की वायुसेना इजरायल की तरफ से अभियान में जुट गई है. दूसरी तरफ, ‘वॉल स्‍ट्रीट जर्नल’ की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ईरानी हमले से इजरायल को बचाने के लिए फ्रांस ने अपने युद्धपोत को तैनात कर दिया गया है. इन सबके बीच इजरायल ने संयुक्‍त राष्‍ट्र से सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाने की मांग की है, ताकि ईरानी हमले पर ठोस कदम उठाया जा सके.

 

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here