तेल अवीवः इजरायल-हमास के बीच चल रही जंग अभी रुकी हुई है. क्योंकि दोनों के बीच चार दिनों के लिए संघर्ष विराम लागू किया गया है. इस बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू गाजा पहुंचे, जहां उन्होंने सैनिकों से मुलाकात की. करीब दो दशकों में ऐसा करने वाले नेतन्याहू पहले प्रधानमंत्री हैं. नेतन्याहू ने गाजा में इजरायली सैनिकों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया. इस दौरान उन्होंने अंत तक लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया. नेतन्याहू ने यहां कमांडरों और सैनिकों से सुरक्षा जानकारी लेते हुए एक सुरंग का भी दौरा किया.
पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, ‘हमें कोई नहीं रोक सकेगा. हम आश्वस्त हैं कि ये युद्ध के सभी लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे. सैनिकों से मिलने पहुंचे नेतन्याहू ने हेलमेट और बुलेटप्रूफ जैकेट पहन रखा था. सैनिकों के साथ खड़े होकर उन्होंने कहा, ‘हम अपने बंदियों को वापस लाने के लिए हर प्रयास करेंगे और अंततः हम उन सभी को वापस लाएंगे.
https://x.com/netanyahu/status/1728803439751090433?s=46&t=ZwxA5vb9sfgmIfoygoUmLQ