पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर होने वाले हमलों और अलगाववादी गतिविधियों के संबंध मेंपहले भी बात की थी और आज भी इस बारे में बात की. भारत और ऑस्ट्रेलिया के सौहार्दपूर्ण रिश्तों को कोईभी तत्व अपने विचारों या कार्रवाई से आघात पहुंचाए, यह हमें स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने कहा, पीएम अल्बनीज नेइस संदर्भ में जो कदम उठाए हैं. मैं उनको धन्यवाद देता हूं. साथ ही उन्होंने मुझे एक बार फिर से आश्वासन दियाहै कि वह ऐसे तत्वों के विरुद्ध सख्त एक्शन लेते रहेंगे.