आज भाजपा युवा मोर्चा पंजाब द्वारा भारतीय जनता युवा मोर्चा पंजाब की टीम का गठन किया गया जिसमेंजालंधर से प्रशांत गंभीर को मुख्य रूप से भाजपा पंजाब प्रदेश युवा मोर्चा में मीडिया सचिव नियुक्त किया गयाइस अवसर पर किशनपुरा निवासियों की तरफ से ढोल नगाड़ों से प्रशांत गंभीर का स्वागत किया गया इसअवसर पर प्रशांत गंभीर ने लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आने वाले समय में पंजाब में भारतीय जनतापार्टी की सरकार बनेगी जिस तरह से नौजवानों में भारतीय जनता युवा मोर्चा के साथ जोड़ने का उत्साह है क्षेत्रके नौजवानों द्वारा एवं लोगों द्वारा भारतीय जनता पार्टी का धन्यवाद किया गया एवं आने वाले चुनावों में ज्यादासे ज्यादा नौजवान भारतीय जनता पार्टी की मदद करेंगे एवं आने वाले विधानसभा चुनावों में भारतीय जनतापार्टी की सरकार बनेगी और 2024 में नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में देश में भारतीय जनता पार्टी की फिर सेसरकार बनेगी इस अवसर पर किशन लाल शर्मा अजमेर सिंह बादल पंकज जुल्का गुरप्रीत विक्की हैप्पी शर्माविकास जोशी रकेश चढ़ा गोपी विलियम अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे

आज