भारत के उत्तरी हिस्से में फरवरी का महीना गुलाबी ठंड के लिए जाना जाता है. सर्दी का मौसम विदाई ले रहाहोता है और ग्रीष्म ऋतु अपने आने की आहट दे रही होती है. फरवरी वसंत यानी पतझड़ का समय होता है. लेकिन इस बार प्रकृति का अजीब खेल देखने को मिल रहा है. ऐसा लग रहा है कि ठंड अचानक चली गई औरवसंत की जगह सीधे गर्मी ने दस्तक दे दी है. इस बार फरवरी महीने में उच्चतम तापमान का रिकॉर्ड उत्तर भारत मेंबन रहा है. हिमाचल प्रदेश के शिमला में रविवार को औसम अधिकतम तापमान सामान्य से 11 डिग्री सेल्सियसअधिक करीब 29 डिग्री सेल्सियस रहा. यह गत 20 वर्षों में फरवरी महीने में शिमला में सर्वाधिक है. यही हालपंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का भी है. इन राज्यों में फरवरी मेंही गर्मी का एहसास होने लगा है.
आईएमडी के अनुसार, 21 फरवरी, 2023 तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारीकी संभावना है. इस बीच, मध्य क्षोभमंडलीय पछुआ हवाओं में एक गर्त के रूप में एक पश्चिमी विक्षोभ दस्तकदेने वाला है. इस पश्चिमी विक्षोभ के कारण 21 फरवरी तक जम्मू–कश्मीर, लद्दाख–गिलगित–बाल्टिस्तान–मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम छिटपुट बारिश या बर्फबारी और हिमाचलप्रदेश और उत्तराखंड में छिटपुट बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है. आईएमडी ने कहा, ‘जम्मू क्षेत्र में आज सेतापमान में गिरावट की संभावना है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कल से तापमान में गिरावट आने कीउम्मीद है. आने वाले कुछ दिनों में पंजाब और हरियाणा सहित उत्तर–पश्चिमी मैदानी इलाकों में भी बारिश कीसंभावना है.’
