अमेरिका ने अपना रूख साफ कर दिया है. यूरोपीय और यूरेशियन मामलों के अमेरिकी सहायक विदेश मंत्रीकरेन डोनफ्राइड ने बुधवार को कहा कि रूस से तेल खरीदने में भारत की ओर से अपनाए गए दृष्टिकोण सेअमेरिका सहज है. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत पर प्रतिबंध लगाने का कोई विचार नहीं है, क्योंकि दोनों देशोंके बीच संबंध काफी महत्वपूर्ण हैं
भारत पर प्रतिबंध लगाने के बारे में नहीं सोच रहे हैं. भारत के साथ हमारे संबंध सर्वाधिक परिणामी संबंध हैं. उन्होंने मानवीय सहायता प्रदान करके यूक्रेन के लोगों के लिए भारत के समर्थन का स्वागत किया और यूक्रेन केखिलाफ रूस के अकारण युद्ध को तत्काल समाप्त करने के भारत के आह्वान का भी स्वागत किया.