HomeUncategorizedप्रधान दीपक जोशी सहित कई लोगों को सरकारी गाड़ी में बिठाया थाना...

प्रधान दीपक जोशी सहित कई लोगों को सरकारी गाड़ी में बिठाया थाना नंबर 3 के एसएचओ ने

24A43D56 DCAE 4A72 B7A9 2B7B2785D6DCजालंधर:( सुनील जुल्का ) :प्रधान दीपक जोशी के विवाद को लेकर आज दुकानदारों ने रोड़ जाम करके धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसदौरान उन्होंने कहा कि जब तक एसएचओ कमलजीत माफी नहीं मांग लेते वह धरना खत्म नहीं करेंगे।जिसकेबाद एसएचओ कमलजीत सिंह मौके पर गए और धरने को खत्म करवाया। इस दौरान टीम के साथ धरनास्थल पर गए एसएचओ ने एसोसिएशन के प्रधान दीपक जोशी सहित कई लोगों को सरकारी गाड़ी में बिठायाऔर थाने लेकर चले गए।   एसोसिशन के प्रधान दीपक जोशी को  गाड़ी में बिठाकर एसएचओ लेकर गए औरधरने को खत्म करवाया। वहीं एसोसिशन प्रधान दीपक जोशी पर थाना नंबर 3 के एसएचओ ने पर्चा दर्ज करलिया है।

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here